गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में छात्रों को दी गई रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में आयोजित कार्यशाला में छात्र/छात्राओं को रोजगार से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी गई।
गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण के कैरियर काउंसिल सेल के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.केएन बरमोला ने किया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि को कैलाश मंछकोला ने छात्र/छात्राओं को कारपोरेट के विभिन्न क्षेत्रों और उनमे रोजगार की संभावनाआंे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुनींद्र खंडूड़ी ने भी छात्र/छात्राओं को रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने बताया कि रोजगार के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा है। इसमें स्वयं को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि खुली बाजार व्यवस्था से रोजगार के नए क्षेत्र विकसित हुई हैं। रोजगार के लिए जरूरी कौशल पर युवाओं को फोकस करना होगा।
कार्यक्रम में डॉ दुर्गा प्रसाद, डॉ प्रकाशचंद्र, डॉ प्रतिभा नेगी, डा निशा, डा नीतू थपलियाल तथा सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसिल के नोडल डॉ इन्द्र सिंह कोहली ने किया।