गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्र की बेहतरी में हर स्तर पर योगदान देने का संकल्प लिया गया।
रविवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में प्रिंसिपल प्रो. के0 एन0बरमोला के निर्देशन में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रोे. के0एन0बरमोला राष्ट्र की आन बान और शान के प्रतीक ध्वज को फहराया। डा. नीतू थपलियाल ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने जंगे आजादी के नायकों को याद करते हुए कहा कि एक गणतंत्र के रूप में हम 76 साल का सफर तय कर चुके हैं। इस सफर हमने तमाम चुनौतियों का सामना किया और करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की बेहतरी के लिए नागरिकों को हर स्तर पर सजग रहकर योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर श्री मनीष चंद्र, कुमेर सिंह, मोहन सिंह तथा सभी कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहें।