गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की छात्रा प्रियांशिका निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। चतुर्थ डॉक्टर आर्य भूषण गर्ग राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर कॉलेज में उत्साह माहौल है।
चतुर्थ डॉक्टर आर्य भूषण गर्ग राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में 2024 मंे राज्य भर के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुधवार को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। इसमें गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण की बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रूड़की में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। छात्रा की इस उपलब्धि पर कॉलेज में उत्साह का माहौल है। प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।