युवा महोत्सव में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण का शानदार प्रदर्शन

एकल गायन और लोकगीत में मिला प्रथम स्थान
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते एकल गीत और लोकगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आई टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की टीम ने प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के निर्देशन में महोत्सव में प्रतिभाग किया। कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल गायन और लोकगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकल गायन में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण की कुमारी मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा लोकगीत में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिसमें देवकी, हेमलता, लक्ष्मी ,सानिया, ममता, संतोषी, रीता, रिंकी वाद्य यंत्र में सौरभ, आदित्य शामिल रहे।
कॉलेज की टीम ने लोक नृत्य में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।