गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में छह दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला संपन्न
कार्यशाला के अनुभवों को जीवन में उतारेंः प्रो. बरमोला
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में आयोजित छह दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला संपन्न हो गई। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि कार्यशाला के अनुभवों को जीवन में उतारें।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. के ०एन० बरमोला के निर्देशन में नांदी फाउंडेशन के 6 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला शनिवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के कौशल को विकसित करने से था। नांदी फाउंडेशन क्लास रूम की ओर से सानिया, हेमलता, शालिनी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 दुर्गा प्रसाद द्वारा नांदि फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । करिश्मा,देवकी , सानिया ने इस 6 दिवसीय कार्यशाला में क्या सीखा? अपने अनुभव को सब के समक्ष साझा किया।कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला महाविद्यालय की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस तरह के प्रशिक्षण छात्राओं के लिए एक प्रकार की नई दिशा होगी। तत्पश्चात अमित उतरानी ने बताया कि यहां की छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तथा साथ ही अनुशासित रही है।
प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने ने स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट करके अमित उतरनी का सम्मान किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक तथा समस्त छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दुर्गा प्रसाद ने किया।