गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में इंडोर खेल प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गैरसैंण में आयोजित इंडोर खेल प्रतियोगिताओं के विजते खिलाड़ियों को प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने पुरस्कृत किया।
शनिवार को कॉलेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से प्रथम स्थान प्रदीप, द्वितीय स्थान योगेंद्र , तथा तृतीय स्थान अनमोल ने प्राप्त किया। इसी क्रम में कैरम प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग से प्रथम स्थान पर नेहा, द्वितीय स्थान पर रिंकी तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मी रही।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रशांत नेगी , द्वितीय स्थान पर कु0 देवकी तथा तृतीय स्थान पर विनीत प्रकाश रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य छात्र/ छात्राओं को खेल का महत्व बताया तथा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। सभी प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर विनोद फर्स्वाण ने किया।