गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण के छात्रों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण के छात्र/छात्राओं को प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के नेतृत्व में विधानसभा की कार्यवाही देखने का मौका मिला।
इन दिनों गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रिंसिपल प्रो. के0 एन0बरमोला के निर्देशन में छात्र/छात्राओं ने विधानसभा की संसदीय की कार्यवाही को देखने का मौका मिला। सत्र के दौरान छात्र/छात्राओं ने दर्शक दीर्घा से राज्य की सबसे बड़ी पंचायत की कार्यवाही देखी।
इस दौरान पीठ के निर्देशों और सदन में सवाल/जवाब से छात्र/छात्राएं रूबरू हुए। उत्साहित छात्र/छात्राओं ने समसामयिक मुद्दों पर रही चर्चा का संज्ञान लिया तथा लोकतांत्रिक परंपराओं के आधारभूत मूल्यों व प्रक्रियाओं का परिचय हुआ। छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधि का भी यह परिचय रहा। छात्र-छात्राओं ने वहां की गतिविधियों को युवा संसद के माध्यम से अभिव्यक्त करने का संकल्प लिया।