गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में सांख्यिकीविद पीसी महालानोबिस को याद किया गया
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में प्रिंसिपल के0एन0बरमोला के निर्देशन में सांख्यिकीविद पी0सी0 महालानोविस (29 जून 2024 )के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही साथ नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया ।
इस संगोष्ठी में डॉक्टर रामचंद्र नेगी जी ने सांख्यिकी के बारे में तथा पी०एस० महालनोविस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में डॉक्टर मुक्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये तथा डा० इंद्र सिंह को कोहली ने भी भारत में होने वाली सर्वे पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर के ०एन० बरमोला ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को सांख्यिकी के क्षेत्र में पी०सी०महालानोविस का योगदान अविस्मरणीय रहा ,उन्होंने भारत में पहली बार सैंपल सर्वे का विकास किया तथा सांख्यिकी एक गणितीय विज्ञान है, जिसका प्रयोग वस्तु, आंकड़ों में किया जाता है ,इसका विस्तार से जानकारी दी।
तत्पश्चात प्राचार्य के द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति के नोडल अधिकारी डॉ०गिरजेश कुमार, डॉ० प्रकाश चन्द्र, डॉ०नीतू थपलियाल, डॉ0 कविता बिष्ट तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनोद फर्स्वाण ने किया।