गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में स्वयं को साबित करने को कड़ी मेहनत करेंः प्रो बरमोला
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई।
शुक्रवार को कॉलेज सभागार में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम को प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्द्धा का दौर है। इसमें स्वयं को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत ही एक मात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राध्यापक उनके मार्गदर्शन के लिए 24 घंटे तैयार हैं।
प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने कॉलेज परिसर के साथ ही जीवन में अनुशासन पर जोर दिया। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ0इंद्र सिंह कोहली ने परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी दी। इसी क्रम में डॉ0 विनोद फर्स्वाण ने छात्राओं को नियमित कक्षाओं में आने तथा भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति हेतु परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. कविता ने छात्र-छात्राओं को एनएपी की विस्तार से जानकारी दी। डॉ0 मुक्ता ने भी छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय के महत्व को बताया। डॉ0निशा ने भ् छात्र/छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ0गिरजेश कुमार ने हिंदी के महत्व के बारे में तथा कहां जॉब की संभावनाएं हैं इसकी जानकारी दी।
छात्र अध्यक्ष प्रकाश खत्री ने एन0एस0एस के बारे में जानकारी दी । एन0एस0एस के कमांडर आशीष ने एनएसएस के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में प्रत्येक छात्र /छात्राओं ने अपने परिचय के साथ-साथ अपनी रुचि के बारे में भी खुलकर बताया ।
इस कार्यक्रम में डॉ विनय श्रीवास्तव , डॉ0 विनोद फर्स्वाण, डॉक्टर कविता, तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नीतू थपलियाल ने किया।