गैरसैंण में अभाविप के स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह
17 छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह में 17 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर नगर इकाई गैरसैण द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 17 छात्रः छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने अभाविप की पहल की सराहना की।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थि पारिषद के प्रांत खेलों भारत के संयोजक निवास चमोला, कृष्णा रावत, पूर्व छात्रः संघ अध्यक्ष जसवंत रावत, अखिल भारतीय विद्यार्थि पारिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हरेन्द्र राणा, जिला सहयोजक प्रकाश खत्री, नगर मंत्री आशीष सिरस्वाल आदि मौजूद रहे।