गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत बूट कैंप का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण देवभूति उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ हो गया। इसमें स्वरोजगार से जुड़े छात्र/छात्राओं को सुझावों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा।
सोमवार को दो दिवसीय बूट कैंप को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. के0एन बरमोला ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर बागवानी, वानिकी, पर्यटन, तीर्थाटन, एडवेंचर की बहुत संभावना हं।
औषधियवनस्पति का यहां पर अकूत भंडार हैं। चाय बागान विकसित करने की यहां खासी संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि वो स्वरोजगार के बारे सोचे, समझें और इसे कॅरियर के रूप में लें।
जनता इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूरण सिंह फर्स्वाण ने छात्र-छात्राओं को देव भूमि उद्यमिता की विस्तार से जानकारी देते हुए संबोधित किया ,कि आप अपनी स्तर पर स्टार्टअप खोल सकते हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप स्वरोजगार खुद अपने लिए पैदा कर सकते हैं। भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद के विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार यादव द्वारा प्रतिभागियों को उद्योग और व्यापार की आधारिक जानकारी दी गई।
नोडल अधिकारी डॉ गिरजेश कुमार ने दो दिवसीय बूट कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व कॉलेज के छात्र/ छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत प्रस्तुत किया गाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पुष्पेंद्र सेमवाल ने किया।