चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ( शिक्षा विभाग ) का मंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन नंदानगर में
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ( शिक्षा विभाग ) का मंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन सात और आठ नंवबर को जीआईसी नंदानगर, घाट, चमोली में होना सुनिश्चित हुआ है।
उक्त जानकारी उत्तराखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ( शिक्षा विभाग ) के मंडलीय अध्यक्ष प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी ने दी। बताया कि द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक बेसिक और उत्तराखंड बोर्ड के सचिव अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे।
मंडलीय अध्यक्ष तिवाड़ी संघ से जुड़े शिक्षा विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में शिरकत करने का अनुरोध किया है। कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।