फुट हिल्स एकेडमी में केजी स्टूडेंटस का दीक्षांत समारोह

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। फुट हिल्स एकेडमी में नन्हें छात्र/छात्राओं के दीक्षांत समारोह की धूम रही। अभिभावाकों और शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने नन्हें छात्र/छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।
सोमवार को स्कूल के सभागार में केजी स्टूडेंटस के दीक्षांत समारोह की धूम रही। नन्हें छात्र/छात्राओं ने अभिभभावकों के साथ परंपरागत परिधामों में दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। स्कूल की प्रिंसिपल अनीता रतूड़ी और प्रबंध समिति से आस्था कौशिक ने दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया।
इस मौके पर नन्हें छात्र/छात्राओं ने शिक्षिकाओं के दिशा निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नन्हें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया। प्रिंसिपल रतूड़ी ने दीक्षांत समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अभिभावकों से जागरूक रहने का आहवान किया। कहा कि स्कूल छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
स्कूल की शिक्षक/ शिक्षिकाएं इसमें अपना सत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल अनीता रतूड़ी और प्रबंध समिति की आस्था कौशिक ने नन्हें छात्र/छात्राओं ने केजी पास का प्रमाण पत्र सौंपे और उनका कक्षा एक में स्वागत किया।
इस मौके पर स्कूल की कॉर्डिनेटर वंदना माथुर, मंजू शर्मा, प्रवीण उपाध्याय के अलावा शिक्षिका कविता भारद्वाज, अन्नू तिवाड़ी, गुरूप्रीत खुराना, निर्मला रमोला, पिंकी पयाल आदि मौजूद रहे।