श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में लिटररी एसो. का गठन

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में लिटररी एसो. का गठन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विभागीय परिषद के बैनर तले लिटररी एसोसिएशन का गठन किया गया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

शुक्रवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आयोजित रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में सलोनी बिष्ट, प्रिया पैनुली, एवं खुशबू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में विनय मनोड़ी, सलोनी बिष्ट, एवं छवि क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता को नीरज कुमार, एवं गुन स्लोगन प्रतियोगिता को सलानी बिष्ट एवं गुन तथा पोस्टर प्रतियोगिता को सलोनी बिष्ट एवं प्रिया पैनुली ने अपने नाम किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सलोनी बिष्ट, विनय मनोड़ी, एवं गुन क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार के विजेता रहे जबकि सुलेख लेखन प्रतियोगिता में ईशा राणा, मौसम, एवं गुन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार जीता।
विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन से पूर्व विभागीय परिषद द्वारा लिटररी एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमेें स्नातक से स्नातकोत्तर की कक्षाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करते हुए खुशबू को अध्यक्ष, सलोनी बिष्ट को उपाध्यक्ष, विनय मनोड़ी को सचिव, छवि को कोषाध्यक्ष, एवं मौसम को सह-ंउचयसचिव पद का दायित्व प्रदान किया गया।

लिटररी एसोसिएशन के तहत अंग्रेजी साहित्य एवं समसामयिक विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र कल्याण के निदेशक, प्रो0 प्रशांत कुमार सिंह एवं इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 संगीता मिश्रा ने पुरस्कार के रूप में उपयोगी पुस्तकों के वितरण की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को सफल जीवन जीने की कला से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 हेमन्त कुमार शुक्ला ने कहा कि आगामी सत्र में लिटररी एसोसिएशन के तहत सेमिनार, आमंत्रित व्याख्यानो का आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुॅमुखी विकास हो सके।
निर्णायक मंडल में सम्मिलित भूगोल विभाग की प्रो0 अरूणा सू़त्रधार, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अटल बिहारी त्रिपाठी, अंग्रेजी विभाग के प्रो0 प्रमोद कुमार कुकरेती, एवं गृह विभाग की डॉ0 वंदना ने विभागीय परिषद के कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों के उत्साह एवं समर्पण की काफी सराहना की।

ठस दौरान शोधार्थी ईशिता उपाध्याय, दीपशिखा धीमान, एवं शालिनी नेगी के अतिरिक्त श्रीमती आशा एवं श्रीमती पूनम सहयोगार्थी के रूप में उपस्थित रहे. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन अंग्रेजी विभाग की डॉ0 पारूल मिश्रा ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *