गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्य्रमिता प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वरोजागार की संभावनाओं और इन्हें धरातल पर उतारने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
12 -दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (ईडीपी) हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक फरवरी 2024 है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
योजना की नोडल अधिकारी डा0 तनु आर0 बाली ने बताया प्रशिक्षण के माध्यम से स्टार्टअप, उद्यमिता आइडियाज समस्या का चुनाव ,बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा ,उत्तराखंड उत्पाद, आईटी,पर्यटन ,योग ,आयुर्वेद, हर्बल, और इसके सशक्त प्रभावीकरण पर उद्यमिता के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ जानकारी एवं प्रशिक्षण देंगे।
ईडीपी कैंप के लिए व्यावसायिक एवं उच्च शिक्षा में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय युवा उद्यमी निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2024 है।
प्राचार्य डा0 छाया चतुर्वेदी ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे 12- दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मील का पत्थर साबित होगा।