नवनियुक्त उप शिक्षा अधिकारी भारती गैरोला का जूहा स्कूल शिक्षक संगठन ने किया अभिनंदन

तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। कोट ब्लॉक की नवनियुक्त उप शिक्षा अधिकारी भारती गैरोला का राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त उप शिक्षा अधिकारियों में पौड़ी जिलों को चार उप शिक्षा अधिकारी मिले। इसमें भारती गैरोला को कोट ब्लॉक में तैनाती मिली। बहरहाल, शनिवार को राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया।
शिक्षकों ने उन्हें शिक्षा की बेहतरी के लिए हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि उनसे शिक्षकों को खासी उम्मीदें हैं। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी भारती गैरोला ने कहा कि सब मिलकर टीम के तौर पर शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करंेगे।
इस मौके पर भूपेंद्र रावत, रमेश भटटगाईं, राकेश मोहन, हेमंत गैरोला, अंजली रावत, विजयलक्ष्मी कोटवाल, गीता बिष्ट, कुसुम उप्रेती आदि मौजूद रहे।