डीडब्ल्यूटी कॉलेज देहरादून और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के बीच एमओयू
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून में स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत कॉलेज की छात्राएं जीवन कौशल से जुड़ी गतिविधियों से लाभान्वित होंगी।
बुधवार को डीडब्ल्यूटी कॉलेज में जीवन कौशल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। समें स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के प्रमुख एंटनी नेल्लिसरी ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज की बी.एड छात्राओ को सम्बोधन किया।
उन्होंने जीवन में कौशल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर डीडब्ल्यूटी कॉलेज देहरादून और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ. चेतना थापा ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर आरती दीक्षित, संकाय सदस्य डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव, डॉ विनीता चौधरी, डॉ रितु डंगवाल, डॉ शोभा एवं स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन की श्रीमती भारती गुप्ता एवं शिवानी नेगी उपस्थित रहें।