द्वारीखाल, जयहरीखाल, पोखड़ा, कल्जीखाल व एकेश्वर के दिव्यांग बच्चों को उपकरण चिन्हाकन शिविर
तीर्थ चेतना न्यूज
सतपुली। गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, सतपुली में द्वारीखाल, जयहरीखाल, पोखड़ा, कल्जीखाल व एकेश्वर के दिव्यांग बच्चों को उपकरण चिन्हाकन शिविर आयोजित किया गया।
सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षमता में आयोजित कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत एल्मिको कानपुर के सौजन्य से विकास खण्ड द्वारीखाल, जयहरीखाल,पोखडा,कल्जीखाल व एकेश्वर के दिव्यांग बच्चों को उपकरण चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उक्त ब्लॉकों के 26 बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समाज-कल्याण अधिकारी एकेश्वर व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक श्रीमती रीना रावत,डायट चड़ीगांव से भारत भूषण परमार जी भी उपस्थित थे। द्वारीखाल, जयहरीखाल व एकेश्वर के विशेष शिक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी समन्वयक मानवी कोटनाला, नीरज पथिक, जय सिंह बिष्ट, नरेंद्र चौहान, संजय डोबरियाल, श्रीमती संगीता बिष्ट व दीपक कुमार द्वारा कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।