द्वारीखाल ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न
जीआईसी सतपुली की लक्की गौड बनी बालिका वर्ग की चैंपियन
तीर्थ चेतना न्यूज
सतपुली। द्वारीखाली ब्लॉक की दो दिवसीय शीतलकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। ब्लॉल स्तर पर विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में अव्वल रहे छात्र जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत के क्रीड़ा मैदान में प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई द्वारीखाल ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मंें विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर 19 बालक वर्ग में 100 मी0 व 200 मी0 रेस में मौ0 हासिम प्रथम, गोला फेंक में सुजल सुयाल प्रथम, चक्का फेंक में आयुष भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर19 बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली की छात्रा कु0 लक्की गौड़ ने गोला, चक्का व हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर अंडर19 आयुवर्ग की चौंपियनशिप पर कब्जा किया।
अंडर17 बालक आयुवर्ग में 100 मी0 करन बिष्ट, 200 मी0 शुभम रावत,हैमर थ्रो में रोहित कुमार, चक्का फेंक में अंबर, गोला फेंक में पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। अंडर 17 बालिका वर्ग में 100 मी0 रेस में कु0 दिव्यांशी प्रथम, 200 मी0 कु0 समीक्षा प्रथम, गोला फेंक में कु0 श्रेया प्रथम, चक्का फेंक में कुव दिया प्रथम व हैमर थ्रो में कुव प्रियांजली दम प्रथम स्थान प्राप्त किए।
इसी प्रकार अंडर 14 बालक वर्ग में 100 मीव में प्रियांशु कुमार प्रथम, 200 मी0 में शौर्य बिष्ट प्रथम, गोला फेंक में साजन सिंह प्रथम, चक्का फेंक में शौर्य सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक समन्वयक प्रभाकर रावत, सह समन्वयक धीरेन्द्र सिंह राणा, व्यायाम शिक्षक विनय रावत, जसबीर सिंह, मनोज नेगी, श्रीमती ऋतु सैनी, श्रीमती ममता कठैत, श्रीमती कुसुमलता जंग, विवेक परंदियाल, गजपाल गुसाईं, दिनेश रावत,पुष्कर रावत, रूपेंद्र,प्रमोद कुकरेती, दीपक रावत,आदि ने प्रतियोगिता को निर्विवाद रूप से संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।