द्वारीखाल ब्लॉक की बाल चौपाल कार्यक्रम शैक्षिक प्रतियोगिताएं
तीर्थ चेतना न्यूज
कीर्तिखाल। द्वारीखाल ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय बाल चौपाल कार्यक्रम में नाना शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
बुधवार को बीआरसी कीर्तिखाल में आयोजित बाल चौपाल कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर पोस्टर/ चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा की आव्या ने प्रथम, जीपीएस द्वारीखाल के आदित्य ने द्वितीय और जीपीएस कीर्तिखाल की दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक में निबंध लेखन (स्वास्थ्य एवं स्वच्छ परिवेश) में राजकीय जूनियर हाई स्कूल बमोली की जाहन्वी ने प्रथम, गुमखाल के रौनक ने द्वितीय और जीआईसी द्वारीखाल के देवांश नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक स्तर पर निबंध लेखन ( भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू) में जीआईसी पाली लंगूर की सलोनी रावत ने प्रथम, जीआईसी द्वारीखाल के आयुष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मानवी कोटनाला समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।