अक्षत, दीपाली, अनुज और निधि बनें द्वारीखाल के चैंपियन
तीर्थ चेतना न्यूज
द्वारीखाल। द्वारीखाल ब्लॉक की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अक्षम, दीपाली, अनुज और निधि को प्राथमिक और जूनियर वर्ग को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।
डाडामंडी में संपन्न हुई द्वारीखाल ब्लॉक के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजबाट के अक्षत और बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारीखाल की दीपाली को चैंपियन घोषित किया गया।
जूनियर बालक वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डाडामंडी के अनुज और बालिका वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल जुयालगांव की निधि ओवरऑल चैंपियन रही। प्राथमिक वर्ग में राजखिल संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक कबडडी में ठिठोली संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबडडी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलोगी की चार बालिकाओं और एक बाल का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। उक्त छात्र/छात्राएं जिले में द्वारीखाल ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।