दुगड्डा ब्लॉकः सपनों की उड़ान कार्यक्रम में छात्र और अभिभावकों ने किया मेधा का प्रदर्शन

दुगड्डा ब्लॉकः सपनों की उड़ान कार्यक्रम में छात्र और अभिभावकों ने किया मेधा का प्रदर्शन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

दुगड्डा। ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं और अभिभावकों ने भी अपनी मेधा का प्रदर्शन किया।

बी0आर0सी0 सुखरौ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि और प्रभारी बीईओ बिजेंद्र सिंह नेगी और जीजीआईसी की प्रिंसिपल श्रीमती वंदना भारद्वाज ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत आयोजित संगीतमय कुर्सी दौड़ में रा0प्रा0वि0 देवरामपुर की अनुदेवी ने प्रथम,ंरा0उ0प्रा0वि0 स्यालनी की रजनी देवी ने द्वितीय और ंरा0आ0प्रा0वि0 सुखरौ प्रियंका देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संगीतमय नीबंू चम्मच दौड़ में -रा0प्रा0वि0 -हजयटरी के अजय ने प्रथम, रा.प्रा. वि नाली की सुषमा देवी ने द्वितीय और राउप्रावि स्यालनी रजनी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्यमें राआप्रावि सुखरौ की सौम्या और भानुप्रिया ने प्रथम, भेल्डा के अक्षित और नीलम ने द्वितीय, निहारिका और रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोकगायन (उच्च प्राथमिक स्तर) में अनामिका एवं मोहनलाल ने प्रथम, स्वीटी एवं पूनम ने द्वितीय और हिमानी एवं साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारंम्परिक परिधानों में रैम्पवाक में गुरमीत और सुनीता ने प्रथम, अनुष्टिका और रिंकी ने द्वितीय और जहानवी और ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नुक्कड़ नाटक में टीम प्रियांशी ने प्रथम, रूद्राक्षी ने द्वितीय और आलिया बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी एवं स्टाल संयोजन में गुंजन व नीतू देवी ने प्रथम, अमोल रावत व सुनीता ने द्वितीय और स्वीटी राणा व सुनील कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ एस0एम0सी0/एस0एम0डी0सी0 में रा0उ0प्रा0वि0 उमरैला ने प्रथम रा0आ0प्रा0वि0 सुखरौ ने द्वितीय और निम्बूचौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे छात्र/छात्राओं और अभिभावाकों को प्रिंसिपल वन्दना भारद्वाज प्रधानाचार्या, श्रीमती सुषमा दास प्रधानाचार्या, राकेश बिष्ट मु0प्र0अ0 प्रभारी बी0आर0सी0 श्रीमती उमा बुडाकोटी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

इस अवसर पर चन्द्रमोहन नेगी, विपिन चौहान, कुलगौरव द्विवेदी, हर्षपाल कण्डारी, प्रकाश चौधरी, सरोज कण्डवाल, जागृति कुकरेती, सुनील पंवार, ममता भण्डारी, अरूण कुकरेती, सुबोध ध्यानी, रवीन्द्र रावत, अजय नौडियाल, नवीन जुयाल, जगदम्बा कोटनाला, विजयलक्ष्मी रावत, अर्पणा रावत, ज्योति, बीनागौड़, जयन्ती बिष्ट, सन्तोष भण्डारी, सुधीर अग्रवाल, विकास नेगी , परमवीर नेगी आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सुरदीप गुसांई तथा भोपाल सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *