चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या, दिव्या और महक प्रथम

चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या, दिव्या और महक प्रथम
Spread the love

संत निरंकारी सत्संग भवन में बाल संगत की चित्रकला प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। संत निरंकारी सत्संग भवन गंगा नगर ऋषिकेश में बाल संगत द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता क प्राइमरी वर्ग में अनन्या बिष्ट, जूनियर में दिव्या और सीनियर वर्ग में महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन गंगा नगर ऋषिकेश में बाल संगत द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। लाइट हाउस, पानी और प्रकृति का संरक्षण’ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विषय को रंगों के माध्यम से शानदार तरीके से उकेरा।

बाल संगत की इंचार्ज ऋतु भोला ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, कौशल विकास, सीखने के गुण को विकसित करना है। प्रतियोगिता के विषय लाइट हाउस से बच्चों को यह सीखने को मिलता है कि जीवन में भी हमें सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।

बाल सत्संग में बच्चों को विकारों को दूर कर सही दिशा और दशा प्राप्त होती है। बच्चों का जीवन अपने साथ-साथ दूसरों का जीवन भी रोशन करने वाला बन सके। जीवन में भी हमें धैर्य और स्थिरता के साथ चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए।

उन्होंने बताया की पानी और प्रकृति संरक्षण से बच्चे पानी की बचत और संरक्षण के महत्व को समझेंगे। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना सीखे। पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में अनन्या बिष्ट ने प्रथम, विभूति बत्रा ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दिव्या ने प्रथम आशीष राणा ने द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में महक ने प्रथम वंशिका राणा ने द्वितीय, राधा राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बाल संगत से सोनिया चावला, उषा चौहान जी, मेघा, शालू , मनीषा,अक्षीत आदि कितने प्रतियोगिता में सहयोग किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *