गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया NSS का स्थापना दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस के उददेश्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।
24 सितंबर मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णपगयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती और मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट, श्रीमती कृष्णा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. मदन लाल शर्मा ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी एवं स्वयंसेवियों को साइबर क्राइम, मोबाइल व नशे की लत के दुष्प्रभाव से समाज को जागरूक करने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और हिमाचली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, पलायन की पीड़ा दर्शाता एक नाटक प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू बिष्ट स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज का अच्छा नागरिक बन एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है स महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुकरेती ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को बहुत सुंदर एवं भव्य आयोजन बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस के विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभाएं उजागर होती है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने किया स इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिना नौटियाल चंद्रमोहन जनस्वाण, डॉ. आर. सी. भट्ट, डॉ. भाल चंद नेगी सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।