मैथमैटिक्स प्लेजर बोले तो गणित के गुरूजी डा. हर्षमणि पांडेय

मैथमैटिक्स प्लेजर बोले तो गणित के गुरूजी डा. हर्षमणि पांडेय
Spread the love

यूटयूब चैनल पर 1800 वीडिया अपलोड

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। गवर्नमेंट इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के गणित प्रवक्ता डा. हर्षमणि पांडेय का यूटयूब चैपल मैथमैटिक्स प्लेजर में 1800 वीडिया अपलोड हो चुक हैं। इन वीडियो से छात्र/छात्राएं गणित के संपूर्ण पाठयक्रम के अलावा प्रतिदर्श प्रश्न पत्रों की मदद ले सकते हैं।

डॉ0 हर्षमणि पाण्डेय ने कक्षा 6 से कक्षा 12 में गणित विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अपने यूट्यूब चौनल- मैथमैटिक्स प्लेजर पर अठारह सौ(1800) वीडियो अपलोड कर दी हैं। कक्षा 8 से कक्षा 12 गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम इस चौनल पर वीडियो के रूप में उपलब्ध है।

कक्षा 6 और कक्षा 7 के विद्यार्थियों के लिए गणित का पाठ्यक्रम अपलोड होने का कार्य जारी है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जायेगा। इस चैनल पर कक्षा 10 और कक्षा 12 गणित की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र, प्रतिदर्श प्रश्नपत्र और प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का हल उपलब्ध किया गया है।

प्रदेश सरकार और भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृत्तियों की तैयारी हेतु इस चैनल पर विषय सामग्री वीडियो के रूप में उपलब्ध करायी गयी है जिसका उपयोग कर राजकीय इण्टर कॉलेज हिंसरियाखाल और कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए हैं और छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। इस चौनल पर करियर काउन्सलिंग और मार्गदर्शन प्ले-लिस्ट है जिसका उपयोग कर विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करते हैं।

प्रवक्ता-गणित डॉ0 हर्षमणि पाण्डेय ने यह चैनल कोरोना-काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए बनाया था। डॉ0 पाण्डेय का उद्देश्य है कि गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम एक जगह उपलब्ध होने पर विद्यार्थियों को ट्यूशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे घर पर ही पढ़ाई कर सकेंगे, इससे उनका ट्यूशन में लगने वाला समय व धन की बचत होगी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *