डोईवाला विधायक की शिक्षा मंत्री को चिटठी, प्रमोशन से भरे जाएं प्रधानाचार्य के पद
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। रूद्रप्रयाग के बाद अब डोईवाला से भाजपा के विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिक्षा मंत्री को चिटठी लिखकर राज्य के इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती के बजाए प्रमोशन से भरने की एडवोकेसी की है।
राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों को विभागीय परीक्षा से भरने की तैयारियों के बीच जनप्रतिनिधियों ने इसे निरस्त करने की मांग शुरू कर दी है। शिक्षकों की मांग पर गौर करते हुए रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी के बाद अब डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को चिटठी लिखी है।
राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने विधायक बृजभूणण गैरोला के सम्मुख मामला रखा थ। और उनसे समर्थन मांगा था। इस परविधायक गैरोला ने शिक्षा मंत्री को चिटठी लिखकर प्रधानाचार्य पद को सीधी भर्ती के बजाए पूर्व की भांति प्रमोशन से भरने का अनुरोध किया है। कांग्रेस के विधायक विधानसभा के मानसून सत्र में प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती पर सवाल खड़े कर चुके हैं। इस बीच, ये मामला अब मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है।
सीधी भर्ती निरस्त पर होने की स्थिति राजकीय शिक्षक संघ पहले ही आंदोलन का ऐलान कर चुका है।