गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में प्रोजेक्ट गौरव के तहत कौशल विकास कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। युवा रोजगार की पहल प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में चार दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का शुरू हो गई।
सोमवार को कॉलेज के वाणिज्य संकाय के बैनर तले आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के बार में प्रोजेक्ट की डोडल अधिकारी डो. डा. आशा रंग्वाली विषय पर प्रकाश डाला गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. देवेंद्र प्रसाद भट्ट जी द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यशाला के आयोजन के लिए बधाई दी तथा ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया/ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर कबीर शर्मा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में निवेश तथा निवेश से जुड़ी बहुत सी जानकारियों छात्र/छात्राओं को दी।
प्रोजेक्ट गौरव उत्तराखंड सरकार तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंतर्गत विद्यार्थियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण प्रदान करता है ,जो विद्यार्थी पहले चरण में पास हो जाए वह द्वितीय चरण के ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं तथा तृतीय चरण में स्कॉलरशिप प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करते हैं अतः यह रोजगार उन्मुख कार्यशाला सभी के लिए उपयोगी साबित होगी/ इस कार्यशाला की पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर तथा बीकॉम पंचम सेमेस्टर के लगभग 90 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभा कर रहे हैं। इस कार्यशाला में डॉ राखी पंचोला डॉ संगीता रावत, डॉ आशा रंग्वाली,डा. शशी बाला उनियाल आदि मौजूद रहे है।