डोईवाला ब्लॉक की दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न, देखें परिणाम
तीर्थ चेतना न्यूज
रानीपोखरी। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत डोईवाला खंड की दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई।
दो दिवसीय प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्द्धाओं में डोईवाला ब्लॉक के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों संस्कृत विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम सत्र में वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, आशु भाषण, श्लोकोंच्चारण, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
द्वितीय सत्र में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सभा के प्रधान सुधीर रतूड़ी जी, आचार्य वीजेन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य डॉ. जनार्दन कैरवान, अयोध्या प्रसाद मैठाणी सामाजिक कार्यकर्ता पंकज नेगी ,विनोद रावत, आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर वेद महाविद्यालय के छात्रों ने वैदिक मंगलाचरण किया खंड प्रतियोगिता के संयोजक विपिन बहुगुणा जी ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी तथा. अतिथियों को उत्तरीय एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर रतूड़ी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से क्षेत्र में अच्छा वातावरण बनता है और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आगे आने का अवसर मिलता है उन्होंने संस्कृत अकादमी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत अकादमी संस्कृत के प्रचार- प्रसार के लिए अच्छा कार्य कर रही है।
श्री मुनीश्वर वेदांग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जनार्दन कैरवान ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है इसी से सभी भाषाओं की उत्पत्ति हुई है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल के संचालन में चल रहे इस कार्यक्रम में दिनेश उनियाल, शान्ति प्रसाद डंगवाल डॉ. भानु उनियाल , जितेंद्र भट्ट, संदीप कुकरती, डाँक्टर हरेन्द्र सिंह गुँसाई,श्रीमती प्रियंका सेमवाल, विपिन उनियाल, दीपक विजल्वाण सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
देखें विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं का परिणाम