गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान

तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शुक्रवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान में कॉलेज परिसर और तहसील परिसर सिंगल उपयोग प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डी पी भट्ट द्वारा किया गया, जिसमें प्राचार्य द्वारा सभी स्वयंसेवकों को ष्स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024ष् के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उसमें सभी स्वयंसेवियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन जोशी ने सभी स्वयं सेवियों के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग की अपील की।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अनुसेवक बृजमोहन, सविता ने सहयोग प्रदान किया।