गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में युवा संसद कार्यक्रम
आम जीवन में लोकतांत्रित व्यवस्थाओं का अनुसरण करें युवाः डा. भसीन
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने संसदीय कार्यप्रणाली को प्रारूप के माध्यम से प्रस्तुत कर इसके बारे में तमाम जानकारियां प्राप्त की।
शनिवार को आयोजित युवा संसद कार्यक्रम का उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट ने माननीय मुख्य अतिथि जी का कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ राखी पंचोला ने युवा संसद परिकल्पना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
युवा संसद अध्यक्ष सुश्री निकिता कुकरेती के आगमन के साथ आरंभ हुई। श्री अभय थापा और सुश्री अविका ने संसद में शपथ ली।प्रधानमंत्री श्री अर्पित नेगी ने नए सांसदों का परिचय करवाया। तत्पश्चात् शहीदों को श्रदॉंजलि प्रदान करने के लिए सदन ने मोन धारण किया। प्रश्न काल में सुश्री सिमरन पवार ने उत्तराखण्ड में गुलदारों के मानव पर हमले के संदर्भ में जनहानि का प्रश्न उठाया। नेता प्रतिपक्ष उज्ज्वल कुमार ने किसानों की समस्या का प्रश्न पूछा।
पक्ष की और से इस पर उत्तर प्रदान किये गए। देश के लिए ज़रूरी क़ानूनों के क्रियान्वयन के साथ संसद सत्र अगले दिन के लिये स्थगित हुआ। कार्यक्रम में डॉ भसीन ने कार्यक्रम को सफल बताते हुए युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवहार अपनाने पर बल दिया।
प्राचार्य प्रो भट्ट ने छात्र संसद को सभी के लिए प्रभावकारी बताया। डॉ अंजलि वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 55 सांसदों के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ नवीन नैथानी, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ पूनम पांडेय, डॉ कामना लोहनी, डॉ कुंवर, डॉ सुजाता, डॉ प्रीतपाल, डॉ अनिल कुमार, डॉ लाल आदि मौजूद रहे।