गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हो गया।
बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीसी नैनवाल ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि अनुशासन से शिविर जीवन के लिए अनुभव का काम करता है।
पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस कार्यक्रम में डॉक्टर संतोष शर्मा डॉ नवीन कुमार नैथानी ने विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी डा. किरण जोशी ने सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि इन सात दिनों में छात्र/छात्राएं सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों को आत्मसात करेंगे। साथ ही प्रत्येक दिन बौधिक सत्र के माध्यम से दुनिया जहां के विभिन्न विषयों के बारे में भी रूबरू होंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा नूर हसन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण जोशी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।