डायट टिहरी में 15 वंे मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

डायट टिहरी में 15 वंे मतदाता दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे थीम को लेकर जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में डायट प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट द्वारा सभी शिक्षकों एवं डायट प्रशिक्षुओं को मतदाता शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत क प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रति जागरूक करने हेतु वाद- विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

कार्यक्रम में इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा० सुमन नेगी, दीपक रतूड़ी , डा० राजकिशोर , डा० वीर सिंह रावत, सीमा शर्मा, डा० कपिल देव सेमवाल, श्री राजेंद्र बडोनी , विनोद पेटवाल एवं डीएलएड प्रशिक्षु अंकित सिंह पंवार , कपिल रावत , नवीन , अंकिता, साक्षी आदि उपस्थित रहे।

डायट में एक अन्य कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त जागरूकता कार्यालया का आयोजन किया गया। डायट की प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने कार्याशाला का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कार्यशाला समन्वयक डॉ.(श्रीमती) सुमन नेगी ने सभी आगन्तुकों, डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं व डायट के अध्यापक / अध्यापिकाओं व संन्दर्भदाता डॉ. रीना सिंह (मनोचिकित्सक) का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला चिकित्साधिकारी टिहरी डॉ. श्यामविजय सिंह जी उपास्थित हुये।

इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट जी ने सी०एम० ओ० टिहरी डॉ० श्यामविजय को पुष्प गुच्छ व समृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर डी० एल.एड प्रशिक्षुओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत-गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् सभी का धन्यवाद करते हुये आज की कार्यशाला डॉ.रीना सिंह जी ने नशामुक्ति-जागरूकता कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। उन्होंने युवाओं को बताया कि नशा-स्वास्थ, मानसिक शारिरिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक के अलावा नैतिक व चारित्रिक रूप से नुकसान देय है। हानि पहुंचाता है।

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणाम से 13 लाख लोगों की मृत्यु होती है। बहुत रोचक कार्यशाला रही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधि- कारी डॉ० श्याम विजय ने डायट प्राचार्य को चिकित्सा विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। व समस्त प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुये नशा मुक्ति की अपील की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये प्राचार्य मैम ने सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर डायट से दीपक रतूङी, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, राजेन्द्र बडोनी जी, डॉ. वीर सिंह रावत , डॉ०सुमन नेगी, विनोद पेटवाल , डॉ. कपिल देव सेमवाल जी, श्रीमती सीमा शर्मा , डॉ.राजकिशोर उपास्थित हुये। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश रमोला व आनन्द सिंह नेगी जी उपास्थित रहे।

नशे के कारण विभिन्न प्रकार के रोग जैसे,केंसर,डिप्रेशन व अन्य भयानक रोग होते हैं, तम्बाकू उत्पादन में विश्व में भारत दूसरे नंबर पर है। इससे बचाव करना। चाहे वह तम्बाकू हो या अन्य प्रकार मदिरा सेवक, कोकीन,स्मैक आदि, सभी हानिकारक हैं, इनसे युवा दूर रहें।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *