डायट टिहरी में भारत छोड़ो आंदोलन की 82 वीं वर्षगांठ मनाई गई
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी में भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसकी थीम आजादी की गूंजः भारत छोड़ो आंदोलन थी।
डायट की प्राचार्य हेमलता भट्ट के निर्देशल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने शिक्षकों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मनीषा गंगवाल के भाषण के द्वारा हुई उसके पश्चात क्रिस्प मिशन के ऊपर एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया। जिसमें बम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान में गांधी जी नेहरु जी व सुचेता कृपलानी जी का भाषण का मंचन हुआ व भीड़ पर अंग्रेजों द्वारा लाठी चार्ज का दृश्य का भी मंचन हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक डा० सुमन नेगी( सेवापूर्व विभाग), डा० कपिल देव सेमवाल (सेवापूर्व विभाग) और दीपक रतूड़ी (सेवारत विभाग) उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम संचालन सौरभ मामगाई और गांधी जी कि भूमिका में आशीष रतुड़ी सूचेता कृपलानी की भूमिका में तन्नु वर्मा नेहरू जी कि भूमिका में नवीन चौहान और अन्य सभी क्.म्स्.म्क् प्रशिक्षुओं ने आंदोलनकारी बन बढ़- चढ़कर भागीदारी दी। कार्यक्रम का समापन डायट प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट के सम्बोधन के साथ हुआ।