डायट टिहरी में शिक्षण सप्ताह के तहत नाना शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में शिक्षण सप्ताह के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें प्रशिक्षु शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य राज्य भर की शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण सप्ताह मानाया जा रहा है। डायट टिहरी में दिनांक 22/07/ 2024 को ज्स्ड निर्माण, कहानी पोस्टर, गणित व विज्ञान की पहेलियां तथा मुखौटा निर्माण का आयोजन किया गया ।
दिनांक 23/07/2024 को शिक्षण सप्ताह के द्वितीय दिन डाइट में निपुण प्रतिज्ञा तथा निपुण गीत का आयोजन किया गया। शिक्षण सप्ताह के तृतीय दिन दिनांक 24/07/2024 को खेल दिन के रूप में मनाया गया। इसके तहत टेबल टेनिस, शतरंज, खो-खो तथा क्रिकेट का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।