डीएलएड प्रशिक्षु अध्यापक स्कूलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देंः सारस्वत
तीर्थ चेतना न्यूज
गौचर। डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षक इंटर्नशिप में स्कूलों में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। साथ ही स्कूलों में जरूरी व्यवस्थाओं को समझें और समाधान की ओर बढें।
ये कहना है जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौचर में प्राचार्य आकाश सारस्वत का। प्राचार्य डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षकों के इंटर्नशिप वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय अभिमुखीकररण कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छह माह के इंटर्नशिप पर डीएलएड प्रशिक्षु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक कार्य पर जाएंगे। इंटर्नशिप में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्देशन में उक्त प्रशिक्षु शिक्षण कार्य करेंगे।
कहा कि प्रशिक्षु इंटर्नशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें , उन्होंने प्रधानाध्यापकों से प्रशिक्षु अध्यापकों से सहयोगी भावना से कार्य करने के लिए कहा।
डायट गौचर से 36 प्रशिक्षु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में इंटर्नशिप पर जाएंगे, आज इन 36 विद्यालयों में से 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक कार्यशाला में मौजूद रहे , कार्यशाला में डायट के सेवारत विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल, नियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कठैत ,जिला संसाधन इकाई के विभागाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, शैक्षिक तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष रविंद्र सिंह बर्त्वाल, मृणाल जोशी,नीतू सूद एवं सुमन भट्ट सहित समस्त प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।