डायट देहरादून में आईआरआईएसई एवं स्टेम एजुकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

डायट देहरादून में आईआरआईएसई एवं स्टेम एजुकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून में आईआरआईएसई (इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इनोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन ) पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई। कार्यशाला में प्रारंभिक एवम माध्यमिक स्तर के विज्ञान और गणित के कुल 60 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया।

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर एससीईआरटी की अपर निदेशक श्रीमती आशा पैन्यूली द्वारा सभी प्रतिभागियों को विद्यालय स्तर पर गतिविधि आधारित शिक्षण हेतु प्रेरित करते हुए इंस्पायर अवार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण आइडिया चयनित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

इस मौके पर डायट के प्राचार्य राम सिंह चौहान द्वारा प्रतिभागियों से कार्यशाला का फीडबैक लिया गया और कहा प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब तीनों दिन कराई गई विज्ञान गणित की सभी गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर भी कराया जाय। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे की टीम से सुजीत गोंडा द्वारा जिले में नवाचारी शिक्षण तकनीकों पर आधारित आइराइज प्रशिक्षण की तैयारी हेतु किए गए अनुसंधान और प्रयासों के बारे में बताया गया।

पुणे के मुख्य संदर्भदाता श्री सुजीत गोंडा के साथ जिले के इनोवेशन चौंपियंस सुधीर कान्ति, राजमोहन रावत और श्वेता जोशी द्वारा शिक्षकों को तीनों दिन विज्ञान और गणित के विभिन्न प्रकरणों को नवाचारी और रोचक तरीके से गतिविधियों के मध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इनोवेशन चौंपियंस और प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभव और विचार भी शेयर किए गए। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक ऋचा जयाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि ज्ञान का सृजन होता है इसलिए विद्यार्थियों को प्रक्रिया से गुजारना आवश्यक है। डायट से श्रीमती राखी पांडेय, बिपिन भट्ट और शिशुपाल बिष्ट द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *