डीजी स्कूल एजुकेशन ने किया ई-मैगजीन रतब्याणी का विमोचन

डीजी स्कूल एजुकेशन ने किया ई-मैगजीन रतब्याणी का विमोचन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राज्य की डीजी स्कूल एजुकेशन झरना कमठान ने ई-मैगजीन रतब्याणी का विमोचन किया। उन्होंने इसे अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि इसको और बेहतर बनाने के लिए सभी समुदायों का सहयोग लिया जाए।

शनिवार को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड परिसर में महानिदेशक झरना कमठान ने ई-मैगजीन रतब्याणी के प्रथम संस्करण का विधिवत विमोचन किया। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने के प्रयास होने चाहिए। इसके लिए सभी समुदायों का सहयोग लिया जाए।

इस अवसर पर निदेशक बन्दना गर्ब्याल ने ई-मैगजीन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह नवाचार तकनीकी संसाधनों को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है।

इस अभिनव प्रयास की विमोचन कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अधिकारियों की सराहना की। इस मौके पर बताया गया कि ई-मैगजीन को शैक्षणिक प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश किया जाएगा, जहाँ क्यूआर कोड के माध्यम से ई-संसाधनों तक पहुंच बनाई जा सकेगी।

विमोचन कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, अपर निदेशक रघुनाथ आर्य, परियोजना निदेशक गढ़वाल मण्डल एस.बी. जोशी, अपर निदेशक आशा रानी पैन्यूली, संयुक्त निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी, उप राज्य परियोजना निदेशक मदन मोहन जोशी, स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा भगवती मैदोली, प्रशासनिक अधिकारी अमित कोठियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *