स्व. मुरलीधर उनियाल स्मृति ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी चमराड़ा देवी प्रथम

स्व. मुरलीधर उनियाल स्मृति ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी चमराड़ा देवी प्रथम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। मुरलीधर उनियाल स्मृति ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमराड़ादेवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गुरूवार को राजकीय इंटर कॉलेज, हिंडोलाखाल में आयोजित मुरलीधर उनियाल स्मृति ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भास्कर चंद्र बेबनी ने उदघाटन किया।

बीईओ डा. बेबनी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की। साथ ही प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव धीमान के द्वारा भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।

विकासखंड समन्वयकजितेंद्र बिष्ट जी े बताया कि प्रतियोगिता में विकासखंड की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। स्क्रीन राउंड के पश्चात सर्वश्रेष्ठ पांच टीमों का चयन किया गया जो की फाइनल राउंड में पहुंची, फाइनल राउंड में बहुविकल्पीय राउंड ,विजुअल राउंड ,वीडियो राउंड ,एक्टेंपोर स्पीच राउंड, रैपिड फाइल राउंड , एवम् बजर राउंड संपादित किए गए फाइनल राउंड के पश्चात प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट जीआईसी चमराड़ा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जीआईसी पलेठी डोबल्यों ने द्वितीय और जीआईसी पलेठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एवं तृतीय स्थान रा इ का पलेठी ने प्राप्त किया । विजेता टीम को पुरस्कारों के रूप में 5100 की राशि दयासागर उनियाल जी अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ देवप्रयाग के द्वारा दी गई।

उनके द्वारा छात्रों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई , महेश सुयाल जी ने भी बच्चों के लिए 1000 रु पुरुस्कार स्वरूप दिए । विकासखंड स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमें जनपद स्तर पर विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी , प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका संजीश रतूड़ी द्वारा निभाई गई ।इस अवसर पर मनमोहन भट्ट महेश सुयाल ,प्रदीप लिंगवाल, कैलाश पवार, प्यारेलाल नाथ आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *