गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग संगम पर नमामि गंगे के तहत व्याख्यान श्रृखंला कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग की नमामि गंगे समिति के बैनर तले अलकनंदा -भागीरथी संगम स्थल पर व्याख्यान श्रृंखला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमति ममता देवी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने गंगा समेत अन्य जल राशियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर वक्ताओं ने गंगा के संबंध तमाम जानकारियों साझा की।
इसके तहत भौगोलिक स्थिति एवं महत्व के विषय में बताते हुए गंगा के गंगोत्री से गंगासागर तक के सफर को बताया तथा गंगा नदी के अतुल्य महत्व को बताते हुए इसकी स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु अपने दायित्त्वो का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया ।
इसके पश्चात नमामि गंगे समिति द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए तथा विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग से शगुन, काजल एवं राघव ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग से सांभवी बलूनी, इलक्सी कोटियाल एवं आंचल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग से मुस्कान रावत ,शिफा एवं कशिश क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर से परिधि कोटियाल, गरिमा एवं श्रावणी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों में से हिमानी रावत, खुशी, अभिनव चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की छात्रा अमीषा चौहान ने प्रथम स्थान एवं सुनीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अक्षिता भट्ट रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय से सार्थक रावत, रिद्धिमा एवं सरस्वती विद्या मंदिर से वैदिक भट्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में ओंकारानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल से नमन मिश्रा, राहत नेगी एवं आरुष बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले ओंकारानंद पब्लिक स्कूल देवप्रयाग एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं को भी कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष महोदया ने अपने संबोधन में गंगा नदी के सरंक्षण एवं स्वच्छता हेतु आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय को शुभकामनाएं प्रदान की।