गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में स्पर्श गंगा दिवस पर कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में स्पर्श गंगा दिवस के मौके पर गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंगलवार को कॉलेज की प्रिंसिपल डा. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया तथा गंगा सफाई के प्रति जागरूकता रैली निकाली निकाली गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयं सेवकों को हमारे पर्यावरण एवं नदियों का हमारे जीवन में महत्व को समझाते हुए बताया की नदियों की स्वच्छता एवं पर्यावरण की सुरक्षा हम सब का नैतिक दायित्व है। आम लोगों को जागरूक कर इस अभियान से जोड़ने की जरूरत है।
प्रिंसिपल अर्चना धपवाल, ने गंगा के महत्व तथा सरकार द्वारा गंगा की सफाई के प्रति किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्र-छात्रा को बताया कहा कि सरकारी प्रयासों में हमको भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर के चारों ओर सफाई अभियान चलाया तथा गंगा सफाई के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई।