गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में स्वच्छता पर गोष्ठी

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग के पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं नदियों में गंदगी व कूड़ा से दूर रखने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई।
सोमवार को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे। बताया कि गंगा समेत तमाम जलराशियों के संरक्षण और संवर्द्वन के लिए आम लागों को जागरूक करने की जरूरती है।
प्राचार्य डा. अर्चना धपवाल ने भी पर्यावरण प्रदूषण पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि अपने आस पड़ोस में सफ़ाई के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए।
पर्यावरण प्रकोष्ठ विभाग से डॉ. सोनिया ने छात्र छात्राओं द्वारा सफ़ाई कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस गोष्ठी के आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।