गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में जयंती पर याद किए गए बापू और शास्त्री

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया।
बुधवार को कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल डा. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर महात्मा गांधी जी के आदर्शों को याद करते हुए राम धुन गायी गई ।महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ.अर्चना धपवाल ने कहा कि हमें गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाकर एक सादा जीवन एवं उच्च विचारों के द्वारा आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्य अहिंसा और अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा हैं। इस अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा इस मौके पर एनएसएस के बैनर तले कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकडॉ. लीना पुंडीर, डॉ. इलियास, डॉ. पारुल, डॉ.रंजू उनियाल,डॉ. मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।