जीआईसी खदरी खड़कमाफ के प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह कंडारी हुए सेवानिवृत्त

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह कंडारी राजकीय सेवा निवृत्त हो गए। स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों, छात्र/छात्राओं और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाओं के साथ स्कूल से भावभीनी विदाई दी।
प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह कंडारी की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने एक शिक्षक और प्रशासक के तौर पर उनकी सेवाओं की सराहना की। राजकीय इंटर कॉलेज, खदरी खड़कमाफ में उन्होंने बतौर प्रधानाचार्य चार साल की सेवाएं दी। स्कूल की बेहतरी और छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनका कार्यकाल शानदार रहा।
वक्ताओं द्वारा कंडारी के विद्यालय में लगभग 4 साल के बेहतरीन कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उनके कार्यकाल में विद्यालय में अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण के नई आयाम स्थापित करने के लिए उनका आभार अभिनंदन व्यक्त किया तथा उनसे उनसे उनके प्रशासनिक एवं एकेडमिक अनुभवों का विद्यालय के लिए भविष्य में योगदान के लिए आग्रह किया गया।
इस मौके पर कंडारी द्वारा समस्त जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध जनता व विद्यालय स्टाफ के सहयोग के आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया। कहा कि समुदाय के सहयोग से से विद्यालय अनुशासन व शैक्षणिक कार्य किये जा सके। उन्होंने अपनी राजकीय सेवा की शुरूआत कॅरियर के बारे में भी बताया। कहा कि वो शिक्षा की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहंेगे।
विद्यालय के शिक्षक आरएस पुंडीर एवं समस्त स्टाफ द्वारा प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर पडियार ने किया।
इस मौके पर इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान पीटीए अध्यक्ष विनोद यादव, नालंदा शिक्षण संस्थान प्रबंधक महावीर उपाध्याय, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, पारस पब्लिक स्कूल प्रबंधक रामरतन रतूड़ी, पूर्वप्रधान खदरी स्वरूप पुडीर, समाजसेवी राम स्वरूप रनाकोटि,प्रधानाचार्य आलोक गौतम, नाशिसं की प्रधानाचार्या श्रीमतीआरपी कलुडा,डीएस रावत,दिनेश पैनुली, राजेंद्र कुलियाल, टीएस राणा,पूर्व पीटीएअध्यक्ष जयपाल असवाल,अमर उजाला के पत्रकार सुभाष कंडवाल,उषा थपलियाल, पूर्व छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र से बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति,अभिभावक उपस्थित रहे।