गवर्नमेंट पीजी कॉलेज देहरादून शहर में दो दिवसीय स्टार्ट अप बूटकैंप प्रशिक्षण का शुभारंभ

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज देहरादून शहर में दो दिवसीय स्टार्ट अप बूटकैंप प्रशिक्षण का शुभारंभ
Spread the love

देवभूमि उद्यमिता योजना

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना योजना अंतर्गत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में दो दिवसीय स्टार्ट अप बूटकैंप प्रशिक्षण शुरू हो गया।

उल्लेखनीय है कि इस योजना को धरातल पर उतारने का जिम्मा उच्च शिक्षा विभाग को सौंपा गया है। इसी क्रम में मंगलवार से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून में दो दिवसीय बूटकैंप प्रशिक्षण शुरू किया गया।

शुभारंभ महाविद्यालय के पिं्रसिपल प्रो. एमपी नगवाल द्वारा किया गया। इस मौके प्रिंसिपल प्रो. नगवाल ने कहा कि कि बौद्धिक क्षमता और रूचि के आधार पर छात्रों को स्टार्टअप प्रारंभ करने चाहिए। ताकि इसमें स्वयं को साबित कर सकें।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के विनय यादव ने एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को एंटरप्रेन्योर के बारे में उदाहरण सहित समझाए देव भूमि उद्यमिता योजना में अपने आइडिया को बिजनेस में कन्वर्ट कैसे किया जाता है यह समझाएं बूट कैंप को लगाने का मतलब और किस तरीके से आइडिया को लाना है कैसे सोचा है कैसे टीम बनानी है।

कर्नल मनीष ने बच्चों के साथ इंटरेक्शन किया और एंटरप्रेन्योर के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ नीतू बलानी के द्वारा इस कार्यक्रम के लिए कई यू0जी0 तथा पी0जी0 संस्थाओं को महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया था जिसमें एस0जी0 आर0 आर0 यूनिवर्सिटी के छात्र, डी आई टी कॉलेज के छात्र, डॉल्फिन कॉलेज के छात्र, डी डब्लू टी आई कॉलेज के छात्र तथा राजकीय महाविद्यालय देहरादून के छात्रों ने कार्यक्रम में शिरकत किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनैना रावत द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डी0एन0तिवारी, प्रोफेसर आर0 एम0 पटेल, प्रोफेसर कुलदीप सिह रावत प्रोफेसर गिरीश सेठी, डॉक्टर मुक्त डंगवाल, डॉक्टर उषा नेगी,डॉक्टर रेनू गौतम, डॉक्टर पंकज बहुगुणा, डॉक्टर हेमलता खाती, डाक्टर मंजू भण्डारी डॉक्टर मनोज बिष्ट, डॉक्टर माधुरी कोहली, डॉक्टर सुनैना भट्ट,डॉक्टर पायल अरोड़ा और डॉक्टर प्रतिभा बलूनी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के शिक्षकोणोतर कर्मचारियों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम0एस0 रावत, विनीता सुंदरियाल,, अर्चना, मोहिनी, रश्मि, प्रताप सिंह पंकज राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के छात्र संघ पदाधिकारी अध्यक्ष रॉबिन तोमर, साधना रतूड़ी, प्रतिनिधि प्रियांशु खत्री, अजीत, कंचन आदि छात्रों ने कार्यक्रम को संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *