देवभूमि उद्यमिता योजनाः दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट संपन्न

देवभूमि उद्यमिता योजनाः दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट संपन्न
Spread the love

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों ने किया उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। देहरादून में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट 2025 संपन्न हो गई। इसमें गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया।

दून विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा स्टार्टअप समिट में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने देवभूमि उद्यमिता योजना (सेंटर फॉर एक्सलेंस) के अंतर्गत आयोजित मेगा स्टार्टअप समिट 2025 में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया।

समिट में एक नोडल तथा तीन मैंटर्स को उद्यमिता के विभिन्न आयामों से अवगत कराने के लिए अहमदाबाद स्थित एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।

तत्पश्चात, प्रत्येक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिससे वे अपने आइडिया को उत्पाद में परिवर्तित कर सकें। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की छात्रा खुशी नौटियाल और अजीत कैंतुरा द्वारा जानवरों के लिए विभिन्न प्रकार के घर तथा घर में उपयोग होने वाले रिसाइकलिंग पदार्थों से निर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जिन्हें सरकारी अधिकारियों द्वारा सराहा गया।

सी क्रम में ईडीपी के छात्र धीरज द्वारा तैयार की गई भेड़ की ऊन से बने उत्पादों को भी सभी लोगों ने अत्यधिक पसंद किया और राज्य के अधिकारियों द्वारा इन्हें खरीदा भी गया। बूट कैंप में महाविद्यालय की हर्बल कॉस्मेटिक्स पर कार्य कर रही टीम ने ष्हील फास्ट हर्बल क्रीमष् को प्रदर्शित किया, जिसके लिए कुमारी रेखा को सीड फंड प्राप्त हुआ।

इस टीम की मेंटर प्रोफेसर डॉ. मधु थपलियाल हैं। क्रीम को बनाने के लिए ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कार्य किया गया। क्रीम की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए लोगों ने इसे स्टॉल से बड़ी मात्रा में खरीदा। कॉलेज के अन्य उत्पादों में गीगल क्रिएशन्स इंटरप्राइज ने कला विभाग के छात्रों के सहयोग से ष्स्टोन आर्टष् का प्रदर्शन किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन छात्र-छात्राओं द्वारा ऑयल पेंटिंग और एक्रेलिक पेंटिंग के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाने वाले पत्थरों को नक्काशी करके सजाया गया।

खाद्य उत्पादों की श्रेणी में महाविद्यालय की दिया राणा, स्वाति नौटियाल और संकेत राणा ने उत्तराखंड के पारंपरिक पहाड़ी उत्पादों का स्टॉल लगाया। तिल की चटनी को लोगों ने अत्यधिक पसंद किया, वहीं विनय चौहान के लाल चावल के आटे को इडली और डोसे के लिए लोगों ने बड़ी मात्रा में खरीदा।

इसके अलावा गतवानी के विशेष प्रकार के मसाले ने लोगों की स्वाद ग्रंथि को आकर्षित किया। छात्र ऋषभ द्वारा गेहूं के पराल से बनाए गए उत्पादों की भी सभी ने सराहना की और वे बहुत जल्दी बिक गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पंकज पंत दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट में उपस्थित रहे। उनके निर्देशन में देवभूमि उद्यमिता योजना सफलतापूर्वक गतिमान है। आगामी मार्च 2025 से महाविद्यालय में द्वितीय ईडीपी का आयोजन किया जाएगा।

समिट के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही, उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मधु थपलियाल और समस्त मेंटर्स को भी शुभकामनाएं दीं।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *