देवभूमि विज्ञान समिति का हिमालय दिवस पर समागम कार्यक्रम

देवभूमि विज्ञान समिति का हिमालय दिवस पर समागम कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवभूमि विज्ञान समिति उत्तराखंड के बैनर तले आयोजित हिमालय दिवस समागम कार्यक्रम में देश के चोटी के वैज्ञानिकों ने शिरकत की। इसमें हिमालय और इसकी मौजूदा स्थिति आदि पर विचार व्यक्त किया।

सोमवार को डॉल्फिन पीजी कॉलेज में देवभूमि विज्ञान समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित हिमालय दिवस समागम कार्यक्रम का भारतीय पैट्रोलियम संस्थान, देहरादून, डा. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारतीय रिमोट सेसिंग संस्थान के निदेशक डॉ आर.पी.सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव, विज्ञान भारती के प्रवीण रामदास ने भी शिरकत की। डॉल्फिन पीजी कॉलेज ऑफ बायो मैडिसिन एण्ड नैचुरल सॉईंसज के चेयरमैन अरविंद गुप्ता तथा देवभूमि विज्ञान समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर के.डी.पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ बिष्ट ने कहा सभी समस्या का समाधान स्वयं के सुधार से ही प्रारम्भ होता है । अतरू हमें इसका विशेष ध्यान देना चाहिये कि हमारा राष्ट्र के प्रति अपना क्या योगदान है । वहीं डॉ चौहान ने अपने उद्बोधन में इसरो के योगदान के बारे में बताया ।

उद्धाटन सत्र के बाद के तकनीकी सत्र में चार व्याख्यान हुये । गढ़वाल विश्विद्यालय से सेवानिवृत प्रोफेसर यशपाल सुंदरियाल ने हिमालय में आने वाली आपदाओं पर प्रकाश डाला । भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से डॉ हरीश बहुगुणा ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा तैयार भूकोष के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि अधिकांश भूविज्ञानिक जानकारी इस पटल पर सर्वसुलभ है ।

एरीज नैनीताल के वैज्ञानिक डॉ नरेन्द्र कुमार ने वायुमंडल के प्रदूषण के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि किस तरह से यह सभी को तुरन्त प्रभावित करता है। वाडिया संस्थान से डॉ गौतम रावत ने हिमालय मे भूभौतिकी शोध कार्यों की जानकारी दी ।कार्यक्रम के अन्त में प्रो. हेमवती पॉडेय , सचिव , देवभूमि विज्ञान समिति ने सभी का धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों से छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संयोजन डॉ आशीष रतूडी, प्रो कुलदीप रावत ने किया। ‌ कार्यक्रम मे गुरुकुलकाँगड़ी विश्वविद्यालय से डॉ लोकेश जोशी, डॉ रबीन्द्र , राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर से डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ प्रतिभा बलुनी, डॉ माधुरी कोहली, डॉ मनोज बिष्ट डॉलफिन कॉलेज के प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं तथा विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापकों तथा छात्र/छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *