देहरादून जिले के 17 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चुने गए
![देहरादून जिले के 17 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चुने गए देहरादून जिले के 17 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चुने गए](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/12/dooo.jpg)
इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। जिले की दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में माध्यम से 17 बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।
श्री गुरू नानक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को निर्णायकों ने 30 से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन एवं मूल्यांकन किया। इसमें डा.राकेश जुगरण,डॉक्टर दीप्ति जगूड़ी, डा. ज्ञानेंद्र अवस्थी शामिल रहे। निर्णायकों ने जिले के विभिन्न स्कूलों के 17 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना।
इसमें रावत आर्मी पब्लिक स्कूल के सात्विक , सी एन आई गर्ल्स इंटर कॉलेज की सानिया, जीजीआईसी अजबपुर की वैष्णवी गुप्ता,कलावती जूनियर हाई स्कूल की शालू , के वी ओ एफ डी के कृपा रावत,पाइन हॉल स्कूल के कार्तिक कनौजिया,राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की साक्षी चौहान, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के आदर्श भट्ट, सोफिया स्कूल के आयुष श्रीवास्तव,सुभाष चंद्र बोस स्कूल नथुआवाला के सुब्रत बहुगुणा, गवर्नमेंट हाई स्कूल कनबुआ कालसी की आकांक्षा,फुटहिल्स अकैडमी ऋषिकेश की गार्गी गोदियाल, गवर्नमेंट हाई स्कूल ढकरानी की मिस्बाह गवर्नमेंट हाई स्कूल जस्सोवाला की अंतरा, एसजीआरआर पी आई सी सहसपुर की सुहानी,शिशु विद्या मंदिर डाकपत्थर की अदिति, अदिति, और जीयूपीएस विकास नगर के दीपक शामिल हैं। प्रतिभागी चयनित हुए।
अवार्ड समारोह में राज्य स्तर के लिए चयनित नवेन्मेषों को मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सीईओ ढौंडियाल ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को वैज्ञानिक सोच से नवाचार की ओर प्रेरित करने के लिए ध्यान देने के लिए कहा साथ ही साथ आविष्कारक थॉमस अल्वा एडिसन का उदाहरण देकर बताया कि कैसे कई बार हार कर बार-बार प्रयास करने से ऊंचाई की बुलंदियों को छू सकते हैं और उन्होंने भारत के होने वाले वर्तमान बाल वैज्ञानिकों को उत्साहित और प्रेरित करने वाले शब्दों से उनका मनोबल बढ़ाया।
इससे पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज की साइंस लैब व टिंकरिंग लैब का निरीक्षण किया जहां विद्यालय के साइंस शिक्षक अभिषेक गुप्ता व छात्रों द्वारा विद्यालय में ही तैयार किये गए मॉडल्स दिखाए गए।
कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक सुधीर कांति व खंड समन्वयक दलजीत सिंह द्वारा श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के प्रबंधक जसवीर मारवाह वह प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला व सभी खंड समन्वयकों प्रधानाचार्याे शिक्षकों व टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, संजय मौर्य, आरती ममगाईं समन्यक रायपुर ब्लॉक, अंजना बिष्ट, राजेश सिंह सोलंकी, आशीष डबराल, नरेश कोटनाला, महावीर प्रसाद सेमवाल, कामना डिमरी, विनोद पाण्डेय, भावना नैथानी, गीता नेगी, नीलम, कल्पना बंसल, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रवजीत कौर, चांदनी, डॉक्टर वंदना खंडूरी, राखी बिष्ट, अभिषेक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजकिशोर, मंजू सेमवाल, रविंदर जस्सल, एवं सभी समिति के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।