प्रवक्ता तबादला हेतु आयोजित काउंसलिंग संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों में तैनात प्रवक्ताओं के तबादला एक्ट के तहत होने वाले तबादलों के लिए आयोजित काउंसलिंग संपन्न हो गई।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून में दोनों मंडलों के राजकीय इंटर कॉलेजों में तैनात प्रवक्ताओं काउंसलिंग रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। काउंसलिंग में अनिवार्य, अनुरोध के साथ ही विभिन्न श्रेणियों में तबादलों का अंतिम रूप दिया गया।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने इस हेतु राज्य के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत,माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट संयुक्त निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती, उपनिदेशक श्रीमती मंजू भारती,चंडी प्रसाद रतूड़ी, अजीत भंडारी तथा उनकी पूरी टीम का का आभार व्यक्त किया।