कांग्रेस के विधायक बुटोला ने विधानसभा में रखा शिक्षकों का दर्द
कहा 25-30 साल की सेवा के बाद भी नहीं मिल रहा प्रमोशन
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। कांग्रेस के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने राज्य के हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के दर्द को विधानसभा में रखा। कहा कि 25-30 साल की सेवा के बाद भी शिक्षक एक प्रमोशन के लिए तरस रहे हैं।
गुरूवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत सिंह बुटोला ने नियम 58 के साथ राज्य की शिक्षा व्यवस्था का मामला रखा। कहा कि राज्य के हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में हेडमास्टर/ प्रिंसिपल के 80 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं।
प्रमोशन से भरे जाने वाले उक्त पदों पर अब सरकार ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से अधिसंख्य शिक्षक नाखुश हैं। वजह से इसके लिए रखी गई आर्हता के दायरे में 75 प्रतिशत शिक्षक नहीं आ रहे हैं। ये पूरी प्रक्रिया अन्यायपूर्ण है।
कांग्रेस विधायक बुटोला ने एलटी शिक्षकों के दर्द को भी प्रमुखता से रखा। कहा कि एलटी शिक्षकों को 25-30 साल की सेवा के बाद भी एक प्रमोशन भी नहीं मिल पा रहा है। ये शिक्षकों के साथ पूरी तरह से अन्याय है।
उन्होंने वरिष्ठता के मामलों के निस्तारण में विभाग और सरकार के स्तर से रूचि न दिखाने की बात भी कही। उन्होंने इस बात को सदन में प्रमुखता से रखा कि शिक्षकों के प्रमोशन न होने से स्कूलों की तमाम व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।