विभिन्न गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ

विभिन्न गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राज्य के विभिन्न गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जंगे आजादी के नायकों को याद करते हुए देश की आन, बान और शान के लिए कटिबद्धता का संकल्प लिया गया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून में स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ को बड़े हाल हरसोलस एवं उत्साह के साथ मनाया गया झंडा रोहण से पूर्व छात्र-छात्राओं में मैराथन दौड़ में प्रतिभा किया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमपी नगवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

राष्ट्रगान एवं उच्च शिक्षा निदेशक के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश का वाचन  डॉ मंजू भंडारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता संग्राम संघर्ष के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य में छात्र-छात्राओं एवं सभी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना है ,चाहे वह शिक्षक, हो छात्र हो ,किसान हो, मजदूर हो ,जब सब अपने-अपने कार्यों को निष्ठा से पूरा करते हैं तो वही देश की सच्ची सेवा और देशभक्ति होगी।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डी एन तिवारी, डॉ डीएस मेहरा डॉक्टर मुक्ता डंगवाल ,डॉक्टर राकेश नौटियाल ने स्वतंत्रता प्राप्ति में सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग ,तपस्या और बलिदान की कहानी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।

इस अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में स्थान प्राप्त छात्रों में प्रथम स्थान बलविंदर सिंह, द्वितीय स्थान अर्पित भट्ट एवं तृतीय स्थान आयुष ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान निहारिका द्वितीय स्थान संजना एवं तृतीय स्थान स्वाति ने प्राप्त किया। प्राचार्य द्वारा इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए इनको वार्षिकोत्सव के अवसर पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने की घोषणा की गई। छात्रा रहनुमा के द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति का गीत बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।

आयोजित समारोह के अवसर पर प्रोफेसर पटेल , प्रोफेसर कुलदीप रावत, डॉ उषा रानी नेगी, डॉक्टर रेनू गौतम डॉक्टर पंकज बहुगुणा , डॉक्टर डीपी पांडे, डॉक्टर मनोज बिष्ट,डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, डॉ नीतू बलूनी, डॉ माधुरी कोहली महावीर सिंह रावत, प्रताप एवं पंकज उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डॉक्टर पायल अरोड़ा द्वारा किया गया।

नरेंद्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में एकेडमिक, पर्यावरणीय एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने प्रात 9 बजे प्रातः ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत उपस्थित जनों की समक्ष कॉलेज समारोहक द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड के संदेश का वाचन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज परिवार द्वारा एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ‌। छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारों से रैली में हर्ष और उमंग का वातावरण बना रहा।
कॉलेज परिसर में रैली के समापन के पश्चात भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा कि देश और समाज में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर हमें विकसित भारत की ओर अग्रसर होना है।
छात्रों में दिशा एवं दीपिका ने भाषण देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया वहीं छात्र छात्रा सुनीता थापा ने आयो रे शुभ दिन ,आयो रे …देश मेरा रंगीला ,जय हो ….देशभक्ति गानों पर सुंदर नृत्य किया। इस अवसर पर डॉ राजपाल रावत, डॉ विक्रम सिंह बर्तवाल , डॉ विजय प्रकाश भट्ट ,प्रधान सहायक शूरवीर दास ने अपने विचार प्रकट करते हुए वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की गाथाओं को याद करते हुए विकसित भारत का संकल्प लिया। इसके अलावा कालेज परिसर में सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों के अंत में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ आराधना सक्सेना के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रमों का संपादन किया गया।इस दौरान कॉलेज के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल की शिक्षिका डॉ सपना कश्यप विशेष रूप से मौजूद रही।इसके साथ ही 78 वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का समापन हो गया।

पावकी देवी। राजकीय महाविद्यालय, पावकी देवी में आजादी की 78वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। दिनाँक 15,8, 2024 को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. छाया चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। उसके बाद ध्वजारोहण कर राष्टगान गाया गया। इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा गया तथा शौर्य दीवार के समक्ष पुष्प अर्पित कर देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणो की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। महाविद्यालय का प्रांगण नारों से गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर डा0 तनु आर0 बाली, श्रीमती गुंजन जैन, संजय कुमार, मुकेश रावत, राजेंद्र सिंह, सुभाष, विकास, निखिल तथा अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *